बुलंदशहर। यूपी में बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 32 मजदूर घायल हो गए जिनमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शिकारपुर कस्बे में बारसा खम्बा पर सभासद जमशेद अली के निर्माणाधीन बिल्डिंग का शनिवार शाम लेंटर पड़ रहा था कि तभी लेंटर की शटरिंग की बल्लियां असंतुलित हो कर नीचे गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे 32 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को हायर मेडिकल सेंटर भेज दिया गया है। मौके पर प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।