गणतंत्र दिवस पर आगरा में खुदाई के दौरान छह मकान धराशायी, चार साल की बच्ची की मौत

0
156

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक धर्मशाला में चल रहे खुदाई के काम के कारण बृहस्पतिवार सुबह उसके पास बने छह मकान ढह गए, जिससे चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) विकास कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि आगरा शहर रेलवे स्टेशन के पास टीला मैथन मोहल्ले की एक धर्मशाला में खुदाई का काम चल रहा था, जिसके असर से छह मकान और एक मंदिर ढह गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, तीन लोग मलबे में दब गए। उनकी पहचान विवेक कुमार और उनकी दो बेटियों-विदेही (पांच) और रुसाली (चार) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रुसाली की मौत हो गई। इस घटना में जो मकान ढहे हैं, उनमें से एक में रहने वाले मनोज वर्मा ने कहा, ईश्वर की कृपा रही कि यह घटना सुबह ऐसे समय में हुई जब बहुत कम लोग अपने घरों में थे। अगर यह रात में हुआ होता तो कई लोग फंस गए होते। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Previous articleसीएम योगी ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
Next articleगणतंत्र दिवस पर मदरसा में तिरंगा की जगह फहराया इस्लामिक झंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here