बुलंदशहर में बड़ा हादसा: मकान में विस्फोट से चार लोगों की मौत

0
226

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डपोली रोड स्थित खेत के बीच बने एक मकान में शुक्रवार को हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने विस्फोट में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा के पीछे ढकोली रोड पर एक खेत में बने मकान में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई विस्फोट से पक्की ईटों से बना मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।

एसएसपी ने बताया कि विस्फोट की सूचना पुलिस को टेलीफोन पर मिली तत्काल ही वह जिला मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सिंह के साथ पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम और विस्फोट निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके से गैस के सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल खेत और मकान का स्वामी कौन है, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। विस्फोट से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया संदेह है कि मकान में कोई केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही थी फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। विस्फोट में मरे चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है चारों शव बुरीतरह से झुलसे हुए हैं और चोट के निशान हैं।

Previous articleआजम खान के घर में अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र मंत्र से जुड़ी चीजों की पोटली फेंकी
Next articleकानपुर अग्निकांड: 600 दुकानें, 800 करोड़ का नुकसान, 16 घंटे से धधक रही आग ने जमकर मचाई तबाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here