बलिया में हादसा: आपस में टकराईं दो बाइक, लेखपाल समेत दो लोगों की मौत

1
158

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे के कोलनाला के निकट दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में एक लेखपाल समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बा के कोलनाला के निकट दो मोटर साइकिलों की बृहस्पतिवार की रात टक्कर हो गई, जिसमें बैरिया तहसील में लेखपाल शिवमंगल राम (56) और अमन (17) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) रेवती पहुंचाया, जिसमें शिवमंगल राम व अमन की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleअयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत, न ही कोरियर से मिला : अखिलेश यादव
Next articleअयोध्या में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक ड्रोन की तैनाती होगी, 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

1 COMMENT

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here