लखीमपुर में बदायूं जैसा कांड: दो दलित बहनों की हत्या कर पेड़ से लटकाया, छह गिरफ्तार, रेप की भी आशंका

0
177

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में 2014 में घटे बदायूं जैसे कांड सामने आया है। खीरी जिले में दलित दो नाबालिग सगी बहनों की हत्या करके उन्हें पेड़ से लटका दिया गया। पेड़ से लटकी दो बहनों को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में लालपुर गांव के तमोलिन पुरवा मजरे में दोनों बहनों के शव एक खेत में पेड़ से लटके मिले थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों नामजद आरोपियों को बीती रात गिरफ्तार करने के बाद दो अन्य को आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों बहनों की आरोपियों से मत्रिता थी। इनकी पहचान जुनैद पुत्र इजराइल, सोहेल पुत्र इस्लामुद्दीन, हफ़ीजुर्रहमान पुत्र अजीजुरहमान, आरिफ़ उर्फ छोटे पुत्र अहमद हुसैन, करीमुद्दीन उर्फ डीडी पुत्र कलीमुद्दीन और छोटू पुत्र चेतराम गौतम के रूप में हुयी है। जुनैद को आज सुबह मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। जुनैद को पैर में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी छोटू ने दोनों लड़कियों को कुछ समय पहले लालपुर निवासी जुनैद, सोहेल और हफ़ीजुर्रहमान से मिलवाया था। आपस में दोस्ती होने के बाद बुधवार को दोपहर तीनों लड़के मोटरसाइकिल से लड़कियों से मिलने इनके गांव आये और लड़कियों को बहला कर अपने साथ गांव के बाहर खेत में ले गये। जहां लड़कियों की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया। इस पर दोनों बहनों ने आरोपियों से शादी करने की बात कही और इस जिद पर अड़ गयीं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया दोनों बहनों की जिद से क्षुब्ध होकर उन लोगों ने लड़कियों के दुपट्टे से गला घोंट कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद इन लोगों ने छोटे और करीमुद्दीन को भी फोन करके लालपुर से घटनास्थल पर बुलाया और इनकी मदद से दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटका दिए। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले की विचारणीयता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज, सुनवाई जारी रहेगी
Next articleलखीमपुर की घटना पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, यूपी में महिलाओं पर नहीं थम रही हैं अत्याचार की घटनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here