आजमगढ़ को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

0
46

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राज्‍य, विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में रेल और सड़क मार्ग समेत कई अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Previous articleभाजपा फिर से जीतेगी और ‘सपा की गुंडागर्दी’ फिर से हारेगी : केशव प्रसाद मौर्य
Next articleयूपी के बलिया में किराए को लेकर विवाद, बिहार की महिला की हत्या, मकान में मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here