मिर्जापुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत जसोवर मोड़ के पास एक आटो रिक्शा और खाली गैस टैंकर में टक्कर हो गई, जिससे आटो सवार आठ छात्राएं और कोच गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर ले गई जहां से उनको वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर नीतेश कुमार ने बताया कि यह सभी छात्राएं मण्डलीय स्तर की खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए मिर्जापुर आ रही थीं।
उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचे। आटो रिक्शा में सवार घायल छात्राओं…. वैष्णवी, गौरी यादव, समृद्धि दूबे, निधि, राधिका, शिवानी, कंचन, निहारिका और कोच अभिषेक दूबे को जिला अस्पताल मिर्जापुर भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने आठ घायलों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया तथा एक का इलाज जिला अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा है। इंस्पेक्टर देहात कोतवाली अमित मिश्रा ने बताया कि दो ऑटो में कोच सहित कुल 14 छात्राएं सवार थी। ये सभी लोग कन्नौज के रहने वाले हैं और मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जसोहर के पहाड़ी स्थित स्टेडियम जा रहे थे। इनमें से एक ऑटो की गैस टैंकर से टक्कर हो गई। पुलिस टैंकर चालक को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। मिश्रा ने बताया कि चालक नशे में था। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि तीन लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।

