अतीक-अशरफ की हत्या: 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

0
155

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज समेत समूचे उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढा दी गई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अतीक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस बल शहर में संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। एहतियात के तौर पर उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की और अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए । वारदात की जांच के लिये तीन सदस्यीय आयोग के गठन के भी निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात मीडियाकर्मियों के वेश में आए तीन बंदूकधारियों ने अतीक और अशरफ की उस समय हत्या कर दी जब उन्हें पुलिस अभिरक्षा में नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।

Previous articleयूपी को एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है? अतीक-अशरफ की हत्या पर बोली मायावती
Next articleभाजपा ने जारी की इस जिले की नगर निकाय प्रत्याशियों की सूची, देखें किसे मिला टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here