मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, पांच दिसंबर को होगी वोटिंग, आठ को आएंगे नतीजे

0
186

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पांच राज्यों के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव पांच दिसंबर को कराने की घोषणा की है। मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अलावा ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहानी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (अनुसुचित जनजाति) और उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराए जाने हैं।

आयोग की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपचुनाव के लिए गैजेट अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 17 नवंबर तक किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी और प्रत्याक्षी 21 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। आयोग ने मतदान की तिथि 05 दिसंबर रखी है और मतगणना 08 दिसंबर को करायी जाएगी जिसदिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। ये उपचुनाव 10 दिसंबर 2022 तक निपट जाएंगे। आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता उन जिलों में जहां पूरे जिले में या किसी संसदीय या विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने जा रहे हैं वहां आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगी।

Previous articleलखनऊ में डेंगू की स्थिति भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जताई चिंता, कहा-जमीनी हालात दयनीय
Next articleGola Gokarnath By-Election: 14वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीवार को बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here