उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सासनी इलाके में बुधवार सुबह चोब सिंह (60) नाम के व्यक्ति का शब्द बरामद किया गया था और उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में संतोष और कल्लन नाम के युवकों की संलिप्तता पाई गई थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्होंने चोब सिंह की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात तो दोनों ने चोब सिंह के साथ बैठकर शराब पी थी और इसके बाद माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हो गयी। उन्होंने बताया कि उसके बाद संतोष ने लोहे की पत्ती से चोब सिंह के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

