सभी विरोधियों के हथकंडो को विफल करना होगा, आंबेडकर जयंती पर बोलीं मायावती

0
8

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। बसपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को आज उनकी जयंती पर आंबेडकरवादी पार्टी बसपा के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत-शत नमन, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद।” उन्होंने कहा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में आंबेडकरवादी बनना होगा।

मायावती ने कहा, ”देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के शासनकाल में भी अति-दयनीय हैं। इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ‘अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिंतनीय है।” बाद में जारी एक बयान में बसपा प्रमुख ने कहा, ”समस्त बहुजनों के लाख दुखों की एक दवा है उनकी आपसी एकता व वोट के जरिए सत्ता की ‘मास्टर चाबी’ हासिल करना। इसके लिए विरोधियों के सभी हथकण्डों को भी विफल करना होगा।” मायावती ने कहा कि सभी सरकारों को जातिवादी व संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति को त्यागकर संविधानवादी भारतीय बनना चाहिए। बसपा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पार्टी द्वारा पूरे देश में ज़िला-स्तर पर विचार-संगोष्ठी के रूप में मनाई गई। ,

Previous articleहाई कोर्ट ने गिरफ्तारी का आधार नहीं बताने पर रिमांड आदेश किया रद्द
Next articleआज उप्र बीमारू राज्यों की कतार में नहीं खड़ा है : सीएम योगी आदित्यनाथ