सीएए लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट, डीजीपी ने जारी किया आदेश

0
78

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) 2019 के कार्यान्वयन के मद्देनजर राज्य पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और वह पूरी तरह सतर्क है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, हम पहले से ही सतर्क हैं। हमारी टीम गश्त कर रही हैं। यह (नागरिकता अधिनियम) अपेक्षित था और उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने इसके लिए जमीनी स्तर पर काम पहले ही कर लिया है। केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने का ऐलान कर दिया ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान की जा सके।

Previous articleयूपी में बड़ा हादसा: बस पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, कई जिंदा जले
Next articleईडी का फिर एक्शन: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके परिजन के परिसरों पर छापे मारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here