अखिलेश यादव के चाचा की 20 बीघा फसल जल कर राख

0
31

सैफई स्थित रमैयापुरा गांव में अचानक आग लग गई। जिससे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा की करीब 20 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई है। गेंहू के खेत में आग लगने के पीछे बिजली शार्ट सर्किट मुख्य कारण बताया गया है।दमकल अधिकारी तबारक हुसैन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे सैफई महिला थाने के सामने ग्राम रमईयापुर के पास निकली हाई टेंशन लाइट की चिंगारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा अभय राम सिंह यादव की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद सूचना देने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घंटों देर से पहुंची, जिससे नुकसान अधिक हुआ। इसको लेकर अन्य किसान फायर ब्रिगेड के कर्मियों को कोसते नजर आए। इससे पहले सैफई थाने के कांस्टेबल, योगेश्वर सिंह, अपनी टीम के साथ कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Previous articleभाजपा सरकार ने किसानों को विभाजित किया: राकेश टिकैत
Next articleलोकसभा चुनाव: यूपी की आठ सीट पर मतदान जारी, नौ बजे तक 12.6 प्रतिशत हुई वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here