अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों और जीएसटी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

0
20

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों का मुद्दा उठाते हुए शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। वहीं, जीएसटी के मुद्दे पर भी यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह ग्राहक और दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है। सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर बहराइच जिले में जंगली जानवर के हमले की एक खबर का वीडियो साझा करते हुए कहा, कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर, कहीं सांड़… उत्तर प्रदेश में दहशत का जो वातावरण बना हुआ है, उसके लिए भाजपा सरकार कुछ करेगी या फिर यह कहकर पल्ला झाड़ लेगी कि जानवर के पदचिह्न नहीं मिले हैं? यादव ने कहा, जिन पर हमले हो रहे हैं, क्या उनके घायल शरीर के निशान काफी नहीं हैं? या फिर उनके जख्म जिनके बच्चे जानवर उठा ले जा रहे हैं?

उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया, भाजपा अब क्या सीसीटीवी के खिलािफ एफआईआर कराएगी? अखिलेश यादव ने एक मिनट से अधिक का एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि बहराइच जिले के मझौली गांव में मां की गोद से एक बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया। वीडियो में ग्रामीणों को खेतों में घेराबंदी करते हुए देखा जा सकता है। सपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा, भाजपा ने दिखावे के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी, लेकिन जिन कच्चे माल से वह सामान बनता है उस पर जीएसटी बढ़ा दी। यही है भाजपा के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच। उन्होंने कहा, भाजपा कारोबारियों को संकट में डाल रही है, क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर, 50 प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए। जब जनता बाजार में सस्ता सामान नहीं पा रही है, तो वह दुकानदारों से झगड़ रही है। यादव ने कहा, भाजपा सुधार नहीं कर रही, बल्कि ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है। भाजपा किसी की सगी नहीं है।

Previous articleइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की पुनरीक्षण याचिका खारिज की
Next articleध्रुव चरित्र से शुरू हुई भागवत कथा की अमृतधारा, भक्त प्रह्लाद और नरसिंह अवतार प्रसंग ने बांधा समां