योगी के समाजवाद खत्म कर रामराज्य वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार

0
211

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुक्रवार को यहां जनसभा के दौरान समाजवाद खत्म करके रामराज्य लाने की बात को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी समाजवाद सिखा कर गए हैं। मुख्यमंत्री जी बोले समाजवाद क्या है। हमने इससे पहले उनका भाषण विधान परिषद में सुना था। अभी तो हमारा समाजवाद दूसरा बताया और दूसरा समाजवाद समझाया।

हमारे बाबा मुख्यमंत्री को समाजवाद पढ़ने के लिए ओशो की किताब मिली। हमारे मुख्यमंत्री कितने अच्छे है समाजवाद सीख रहे हैं ओसो से। अगर समाजवाद वहां से सीख रहे हैं तो किताब भी पूरी पढ़ते होंगे। सपा नेता ने मुख्यमंत्री की ओर से श्रीमती डिंपल यादव को ‘बेचारी’ बताए जाने को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को जो बताना चाहिए था वह नहीं बता कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो बार मुख्यमंत्री जी आए और ना जाने कितनी बार उपमुख्यमंत्री आए लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किसानों को डीएपी कितने में मिल रही है।

Previous articleआजमगढ़ में हत्या के दोषी तीन लोगों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Next articleखतौली उप चुनाव में पैसे और शराब बांटने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here