मैनपुरी में सपा की जीत साथ ही अखिलेश का बड़ा ऐलान, शिवपाल की समाजवादी पार्टी में होगी बड़ी भूमिका

0
157

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारा किया कि चाचा शिवपाल सिंह यादव की उनकी पार्टी में बड़ी भूमिका होगी। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद यादव सैफई में पिता मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल गये और उन्हे पूरे परिवार ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा जब चाचा हैं और बड़े हैं तो हमसे तो भूमिका भी बड़ी रहेगी।

उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा मैं उनको बधाई देता है कि उन्होंने हमारे साथ आने का काम किया है। उनका जहां सम्मान होगा और उनके कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम हम लोग करेंगे। अब समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने में मजबूती मिलेगी। यादव ने कहा कि प्रशासन का जो रवैया था। उसका मुकाबला हम लोगों ने किया है। उसके बावजूद नेताजी के इस लोकसभा क्षेत्र से एक संदेश ऐतिहासिक जीत का दिया है। इसके लिए एक बार फिर मैनपुरी लोकसभा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। यहां जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र ने ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके साथ साथ करहल, मैनपुरी,किशनी विधानसभा क्षेत्र ने समर्थन दिया है। हम सभी समाजवादी लोग जनता के लिए आभारी हैं।

रामपुर में हार पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा मुझे एक दुःख है, रामपुर में जो परिणाम आना था वैसा नाम नहीं मिला है। मैनपुरी के साथ-साथ अगर रामपुर में भी जीत होती तो समाजवादियों का यह बड़ी खुशी का दिन होता। जहां खतौली में सपा गठबंधन की जीत हुई है। वही रामपुर में सरासर बेईमानी हुई है। वहां प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी और रामपुर में ये मकसद था कि किसी भी तरह से यहां समाजवादी पार्टी को हटाया जाए। मतदान के दिन तमाम लोगों को पीटा गया है। जिनके वीडियो भी है उसके बावजूद भी चुनाव आयोग को जो निर्णय लेना था वह नहीं लिया गया। मैं समझता हूं यह निर्वाचन आयोग के लिए बहुत दुखद बात है। उन्होंने कहा कि आज के जो नतीजे हैं अब 2024 तक के लिए सभी समाजवादिय कार्यकर्ताओं को यह परिणाम ऊर्जा देने के लिए है और नकारात्मक राजनीति का अंत हुआ है। यह संदेश इस चुनाव में यहां से गया है।

Previous articleमैनपुरी और खतौली में भाजपा की हार पर बोले भूपेंद्र चौधरी, नतीजें पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे
Next articleकानपुर के पास जल्द होगा अपना हवाई अड्डा, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here