गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला; पूछा-क्या भाजपा अब अब नाविकों का रोजगार भी छीनेगी

0
183

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में एमवी गंगा विलास क्रूज के लोकार्पण की तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए सवाल किया कि क्या अब भाजपा नाविकों का भी रोजगार छीनेगी? उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर धन कमाने की नीति निंदनीय है। सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ”अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं।

भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 जनवरी को वाराणसी में गंगा के तट पर दुनिया के सबसे बड़े नदी क्रूज एमवी गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। एमवी गंगा विलास 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होकर 51 दिनों में करीब 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान वह बांग्लादेश भी जाएगा और दोनों देशों की 27 नदी प्रणालियों को पार करेगा। प्रधानमंत्री गाजीपुर जिले के सैदपुर, चोचकपुर और जमानिया में चार तथा बलिया जिले के कंसपुर में एक तैरते हुए सामुदायिक घाट का भी लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की आजीविका को बेहतर करने लिये 60 से ज्यादा सामुदायिक घाट बनाये जा रहे हैं।

Previous articleलखीमपुर खीरी हिंसा: कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सामान्य तौर पर सुनवाई पूरी करने में पांच साल लग सकते हैं
Next articleओम प्रकाश राजभर पुराने मित्र, भाजपा में उनके लिए स्थान है: भूपेंद्र चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here