agriculture news: सोयाबीन में दामों में बढ़ौतरी का सिलसिला जारी, 10 दिनों में 1000 रूपये बड़ी कीमत

0
255

पिछले कुछ दिनों से कृषि क्षेत्र में सोयाबीन के दाम बढ़ने की चर्चा है.अब सोयाबीन के भाव में तेजी का सिलसिला जारी है.पिछले 10 दिनों में सोयाबीन की कीमतों में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है साथ ही इसके और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.बढ़ती दरों ने बाजार के सारे समीकरण बदल दिए हैं.लातूर कृषि उपज मंडी समिति में इस सीजन की सबसे ज्यादा दरें देखने को मिली हैं.सोयाबीन की कीमत 7,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.वही मंडी में पहले सोयाबीन की 18 से 20 हजार बोरी की आवक सीधे 30 हजार बोरी हो गई है इसके बावजूद, व्यापारी भविष्य में उच्च दरों की भविष्यवाणी कर रहे हैं.वही विशेषज्ञों का कहना है कि अब यहा देखना होगा कि किसान इस दर पर सोयाबीन बेचते या स्टॉक करने का फैसला करेगा.

किसानों ने सोयाबीन और कपास बेचने का फैसला तब किया था जब उन्हें अपेक्षित मूल्य मिलेग.किसनों के लिए ये फैसला सही साबित हुआ, अब इस समय बाज़ारों में कपास का रिकॉर्ड भाव मिल राह हैं वही अब सोयाबीन का भी अच्छा दाम मिलने लगा है. इसलिए कृषि विशेषज्ञों ने भी कहा कि भंडारण का फैसला से लाभ हो रहा है.और सीजन के आखिरी दौर में ये फैसले कामयाब साबित हो रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल से कपास को जो रेट नहीं मिला है, वह इस साल मिला है कपास फिलहाल 10,300 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है, जबकि सोयाबीन में अभी भी तेजी है सोयाबीन जो दस दिन पहले 6,200 रुपये थी, अब 7,300 पर पहुंच गई है.किसनों ने उम्मीद रखी हैं कि आगे और भी अच्छे दाम मिलेंगे.

Previous articlerussia-ukraine crisis: यूक्रेन में अब भी फंसे है यूपी के 1980 नागरिक, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Next articleUP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का ऐलान, सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को दी जाएगी नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here