agriculture news: अंगूर उत्पादन में गिरावट के चलते किशमिश के भाव छू रहे है आसमान

0
537

पिछले दो महीने से सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति प्याज की रिकॉर्ड आवक और रिकॉर्ड दरों में हुई बढ़ोतरी की चर्चा ज़ोरो पर रही.जिसके बाद बाजार समिति की तुलना सीधे एशिया के सबसे बड़े कृषि उपज बाजार लासलगांव से की गई है लेकिन अब इस मार्केट में प्याज की आवक पहले से कम हो गई है.

वही अब सोलापुर कृषि उपज मंडी में किशमिश की रेकॉर्ड आवक और कीमत दोनों की बढ़ोतरी देखी जा रही है.अंगूर की फसल जहां अंतिम चरण में है वहीं सोलापुर बाजार समिति में किशमिश की पहली बिक्री गुरुवार को 311 रुपये प्रति किलो के भाव से हुई. किशमिश नीलामी के पहले दिन 40 टन किशमिश की आवक बाजार में पहुँची थी.

खास बात यह है कि ये सभी आवक पूरे जिले यानि स्थानीय क्षेत्र से आई थी,ऐसे में अब यह देखना होगा की अंगूर के उत्पादन में आई गिरावट की भरपाई क्या किसान किशमिश से कर पाएंगे या नहीं.पहले सौदे के लिए नासिक और सांगली के व्यापारी मौजूद थे.

प्रकृति की बेरुखी के कारण अंगूर के बाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे उत्पादन में भारी गिरावट आई है जिसके कारण इस साल अब कीमतों में बढ़ोतरी और किशमिश के उत्पादन पर किसानों का फोकस है.कई जिलों में ठंड के कारण अंगूर फट रहे थे.जिसके वजह से किशमिश के उत्पादन में भी कमी देखी गई थी.इसलिए इस महीने अंगूर सीजन को बढ़ाया जाएगा,क्योंकि अब अंगूर के बाग के लिए मौसम सही हैं, इसलिए सांगली, तसगांव, पंढरपुर और नासिक से किशमिश की आवक शुरू हो गई है

Previous articleUP Election 2022: 80 फीसदी सीटें जीतकर फिर से यूपी में बनाएंगे सरकार, मतदान के बाद बोले योगी
Next articleup election: वाराणसी की सपा गठबंधन रैली में बोले शिवपाल यादव: सपा को जिताये और भाजपा को सत्ता से हटाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here