सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन को छोड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता है, वह गठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। गौरतलब है कि सोशल मीडिया में उनकी शाह के साथ मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया रिपोर्टों में यह कयास लगाये जाने लगे कि राजभर अब पाला बदलकर भाजपा की ओर रुख कर सकते हैं। इसका खंडन करते हुए उन्होंने बताया, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम सपा गठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे, सपा का साथ छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है।
राजभर ने कहा कि जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, वह बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि होली के दौरान वह पिछले तीन दिनों से अपने घर से बाहर ही नहीं निकले हैं। राजभर ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से भाजपा का गठबंधन छोड़ा था, जिसका मकसद सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे ले जाना है। उन्होंने यह भी कहा, ह्लविधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तरफ से उन्हें सपा गठबंधन छोड़ कर भगवा खेमे में लाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन मैं पहले ही सपा गठबंधन में शामिल हो चुका था इसलिये अब वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता है। उल्लेखनीय है राजभर ने 2017 में विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था और वह योगी सरकार में मंत्री भी रहे लेकिन, 2022 में चुनाव से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। इसमें उनकी पार्टी छह सीटें जीतने में कामयाब रही।