यूपी पुलिस की कार्रवाई, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
207

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि मऊदरवाजा थाना पुलिस रविवार रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने को कहा। मीणा ने बताया कि हालांकि, मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और भागने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।


मीणा के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार उठकर फिर पुलिस पर गोली चलाने लगा और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ से पता चला कि मोटरसाइकिल सवार मैनपुरी जिले के भोगांव कस्बे का रहने वाला है और उसका नाम शिवा उर्फ कचरा है। उन्होंने बताया कि शिवा गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज 30 मुकदमों में वांछित था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है।

Previous articleमैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आज दाखिल कर सकती हैं पर्चा
Next articleपसमांदा मुस्लिम समाज का राग भाजपा व आरएसएस का नया शिगुफा :मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here