यूपी में हादसा: कैंटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, पिता-पुत्र की मौत

0
82

हाथरस। हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को राजमार्ग पर पुरानी सब्जी मंडी के पास की है, जब अलीगढ़ के निवासी संजय कुमार (45) तथा उनके पुत्र अभिषेक (14) मोटरसाइकिल से हाथरस से अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, एक दूध के कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर और कैंटर की चपेट में आग गये। हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleठंड से सुरक्षित रखने के लिए कंबल बैंक जैसी पहल जरूरी : संजय मयूख
Next articleश्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड के दो अन्य दोषियों को भी सुनाई गई फांसी की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here