यूपी में हादसा: मुजफ्फरनगर में कार पलटने से दो युवकों की मौत, छह अन्य घायल

0
43

मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा रतनपुरी थाना इलाके में खतौली बाईपास के पास हुआ। उसने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित पाल (25) और कुणाल (24) के रूप में हुई है जो गाजियाबाद जिले के बिहारीपुरा निवासी थे। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तेजसिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर है।

Previous articleलखनऊ पुनर्वास केंद्र में चार बच्चों की मौत, 12 से अधिक की तबीयत बिगड़ी
Next articleआगरा की घटना की आड़ में सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करे : मायावती