यूपी में हादसा: मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से हुई भिड़न्त में दो छात्रों की मौत

0
11

महोबा के महोबकंठ इलाके में एक मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई जिससे उस पर सवार चार छात्रों में से दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात ग्राम धवार के पास पनवाड़ी से चार स्कूली छात्र मोटरसाइकिल से अपने घर रिवई आ रहे थे।

सिंह के अनुसार, रिवई मोड पर मोटरसाइकिल की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और हादसे में पनवाड़ी के दुलारा निवासी 17 वर्षीय भारत गुप्ता और बयार निवासी 18 वर्षीय आकाश राजपूत की मृत्यु हो गई है । उन्होंने बताया कि हादसे में अनिल एवं एक सत्यम नामक युवक घायल हुआ है और उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया था परन्तु उनकी स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के संबंध में थाना महोबकंठ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleनशे की दुनिया की ओर बढ़ रही युवा पीढ़ी को रोकना आवश्यक : राज्‍यपाल आनंदीबेन
Next articleयूपी सरकार के 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस