यूपी में हादसा: डिवाइडर से टकराकर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल

0
68

यूपी के आगरा में रहनकलां टोल प्लाजा से पहले एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में गिर गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पम्मी (25) और महेंद्र शुक्ला (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 44 वर्षीय रजनीकांत शुक्ला, 20 वर्षीय करण और 24 वर्षीय जितेंद्र घायल हुए, जिन्हें यमुना पास स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि अमेठी के पन्नी गांव के रहने वाले कर्मवीर की बारात शुक्रवार रात दस बजे अमेठी से दिल्ली के लिए निकली थी।

उन्होंने बताया कि बाराती एक बस और चार कार में सवार थे। अधिकारी ने बताया कि तड़के पांच बजे के करीब एत्मादपुर के रहनकलां के पास कार चालक की आंख लग गयी और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गयी। एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और बाकी तीन का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की हालत स्थिर है।

Previous articleयूपी विधानसभा उपचुनाव: पांच सीटों पर भाजपा गठबंधन विजयी, सीसामऊ और करहल सपा के खाते में
Next articleयूपी में भीषण हादसा: बारातियों की बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार जख्मी