यूपी में हादसा: कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

0
266

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना अंतर्गत हज हाउस के बाहर रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ये दोनों हज पर जा रहे अपने रिश्तेदारों को विदा करने आए थे। सरोजनी नगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) शैलेंद्र गिरि ने कहा कि कंटेनर ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था जिससे दोनों व्यक्ति ट्रक से कुचले गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आतिफ (28) और फिरोज (46) के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Previous articleपहले वर्षों तक लटका रहता था गन्ने का भुगतान, आज एक हफ्ते में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
Next articleअगर 1971 में मोदी प्रधानमंत्री रहे होते तो पाक और चीन से भूमि मुक्त करा लेते : बृजभूषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here