यूपी में हादसा: सुल्तानपुर में मिनी बस के खड्ड में गिरने से दो लोगों की मौत, नौ घायल

0
156

सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक मिनी बस के खड्ड में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से एक शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जा रही मिनी बस लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव के निकट रास्ते में अचानक सांड़ के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि बस में चालक समेत 11 लोग सवार थे, जिसमें लखनऊ के दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी (55) एवं बहराइच जिले के जरवल थाना अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी चालक ओंकार नाथ यादव (45) की मौत हो गई। अन्य नौ लोग घायल हो गये। लंभुआ के थाना प्रभारी ए. के. सिंह ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर लंभुआ बाईपास के निकट अचानक सांड़ के आ जाने से मिनी बस पलट गई और इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घायल नौ लोगों में चार की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम हादसे में घायलों का इलाज कर रही है।

Previous articleयूपी में बड़ा उलटफेर: फर्रुखाबाद में 40 उपनिरीक्षकों को तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती
Next articleसीएम योगी का बड़ा आदेश: 30 जून तक पूरा करें 100 दिन के बचे हुए काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here