देवरिया जिले में मदनपुर थाना अंतर्गत टंडवा गांव के नजदीक एक एसयूवी के एक खड़े ट्रक से टकराने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात बरहज-मदनपुर- रुद्रपुर मार्ग पर देवरिया जिले के खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान कई ट्रकों की कतार लग गई।
चौधरी ने बताया कि इसी दौरान वाहन तेजी से आया और खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन सवार संजय सिंह (45), कृष्णा यादव (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मनोज यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।