यूपी में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

0
11

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि वहां से गुजर रहा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे और रास्ते में उनकी बाइक ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे रोहटा ब्लॉक के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कैथवाड़ी गांव निवासी शहजाद(18), अरशद(19) और रोजू(18) के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रोहटा निवासी रजनीश के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleधर्मांतरण रैकेट के सरगना के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी
Next articleसहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की हत्या के जुर्म में तीन को आजीवन कारावास