यूपी में हादसा: ट्रक के टक्कर मारने पर बारात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत

0
6

अमेठी जिले के गांव थौरा के पास एक ट्रक (डीसीएम) की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस सूत्रों बताया कि महाराजपुर निवासी शेरा लाल कोरी के घर से शुक्रवार शाम को बारात पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव गई थी, जिसमें शामिल होने महाराजपुर निवासी उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) हारीपुर गांव गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात तीनों युवक मोटरसाइकिल (बुलेट) से वापस घर लौट रहे थे, तभी थौरा गांव के पास तेज गति से सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleआज की नयी दुनिया को नए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की आवश्यकता है: राजनाथ सिंह
Next articleमाघ मेले में 15 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद: योगी आदित्यनाथ