यूपी में हादसा: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

0
11

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे फतेहगंज क्षेत्र में बरेली-रामपुर राजमार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार यासीन (45), उसकी पत्नी चमन (40) और बेटी फिरोसीन (20) सड़क पर गिर गये और ट्रक तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वाले तीनों लोग रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र स्थित खाता नगरिया के रहने वाले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ट्रक का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Previous articleसपा का मॉडल विकास का नहीं, उसके शासन में होती थी हर नौकरी की नीलामी : योगी आदित्यनाथ
Next articleआरोप लगाने से पहले ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म तो जान लेते, अखिलेश का योगी पर तंज