यूपी में हादसा: आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

0
100

आगरा जिले में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर बुधवार सुबह ट्रक और ‘मिनी लोडर मैक्स’ गाड़ी (एक प्रकार का अन्य भारवाहक वाहन) की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सात बजे यह हादसा हुआ जिसमें मनदीप (36) और युवराज (28) और अंकित (18) की मौत हो गयी तथा पवन, दीपक और अमन घायल हो गये। पुलिस के अनुसार घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सभी हताहत हरियाणा के रहने वाले हैं। हादसे की वजह सामने नहीं आ पायी है। उपनिरीक्षक अयूब खान ने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी तथा घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार सड़क से दोनों वाहनों को हटा दिया है और यातायात सुचारू चल रहा है।

Previous articleकल से दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र रायबरेली आएंगे राहुल गांधी
Next articleमहाकुंभ भगदड़ और सड़क हादसों में जान गंवाने श्रद्धालुओं के परिजनों साथ खड़ी है सरकार: योगी