यूपी में हादसा: देवरिया में दो मंजिला मकान के ढहने से तीन की मौत

0
202

देवरिया। यूपी में देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को तड़के दो मंजिला पुराना मकान अचानक गिर गया, जिससे उसमें दबकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। पुलिस के अनुसार देवरिया शहर में जब तड़के मकान गिरा उस समय सभी सो रहे थे। इस हादसे में एक बच्ची और उसके माता, पिता की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक़ मकान काफ़ी पुराना और जर्जर हालत में था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेकर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने देवरिया के ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं।

Previous articleभाजपा सरकार ने पूजा पर्व पर अवकाश निरस्त कर विश्वकर्मा समाज का अपमान किया : अखिलेश
Next articleUp Weather Update: पूर्वी हिस्सों में अगले दो दिन तक हो सकती है भारी बारिश, बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here