यूपी में हादसा: बलिया में गंगा घाट पर नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत

0
92

बलिया जिले के दोकटी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि सावन छपरा गांव के विनय गोंड, संदीप गोंड और वसीम बृहस्पतिवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने-अपने घरों से साइकिल से निकले थे और रास्ते में जगदीशपुर गांव में गंगा घाट पर वे स्नान करने लगे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कों की तलाश शुरू की और तीनों के शव शुक्रवार की सुबह गंगा घाट के किनारे पाये गये। कुरैशी ने बताया कि तीनों किशोरों की उम्र 15 से 16 साल थी। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की है।

Previous articleकुशीनगर में पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा
Next articleप्रधानमंत्री मोदी कानपुर में आज परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे