यूपी में हादसा: ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत

0
195

प्रतापगढ़ जिले के अंतू क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुबोध गौतम ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर ककरहा गांव के मोड़ पर एक मोटरसाइकिल आगे जा रहे एक ट्रक से जा टकरा गई। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शुभम सिंह (26), रोहित सिंह (28) और आशुतोष सिंह (28) के रूप में हुई है। वे तीनों गड़वारा बाज़ार से घर आ रहे थे। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

Previous articleभाजपा का अन्नदाताओं से किए वादे खोखले साबित हुए: अखिलेश यादव
Next articleपीएम नरेंद्र मोदी यूपी में खेल महाकुंभ का आज करेंगे उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here