यूपी में दो जिलों के हादसे में छह युवकों की मौत हो गई। चित्रकूट में एक ही परिवार के तीन मोटरसाइकिल सवारों ने जान गवाईं तो वहीं बस्ती में पेड़ से एक कार टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की जान चली गई। चित्रकूट नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) हर्ष पांडेय ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे लोढ़वारा गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिनकी पहचान विनय त्रिपाठी (22), विवेक त्रिपाठी (23) और अंकित त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि तीनों युवक कौशांबी जिले के पलरा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से थे। तीनों युवक मोटरसाइकिल से चित्रकूट घूमने जा रहे थे। सीओ ने बताया कि मृतक विनय त्रिपाठी के बैग से मिले आधार कार्ड से उनके परिजनों से संपर्क किया गया जिससे उनकी पहचान हो पाई। घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला था। पांडेय ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-गोरखपुर पर गड़हा गौतम के निकट शुक्रवार और शनिवार की रात यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी नील गाय से टकराने के बाद बेकाबू होकर दूसरी लेन पर चली गयी और एक पेड़ से टकरा गयी।
उन्होने बताया कि एसयूवी कार में सात लोग सवार थे। इस हादसे में धीरज सिंह निवासी लखनऊ ,दिलीप कुशवाहा निवासी वाराणसी ,सोनू चौधरी निवासी गोरखपुर की मौत हो गई है। कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, घायलों को इलाज के लिए चिकत्सिालय में भर्ती कराया गया है। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि मौके पर नीलगाय की मौत हो गई है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।