यूपी में हादसा: भदोही में गंगा नहाने गए चार लड़के डूबे, शव बरामद

0
210

यूपी के भदोही जिले में रविवार को गंगा में नहाने गए 15 से 24 वर्ष के चार लड़के गहरे पानी में डूब गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों लड़कों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय के मुताबिक, गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर निवासी सात लड़के सुबह बिहरोजपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि सभी गंगा की बीच धारा में अचानक गहरे पानी में डूबने लगे, जिससे चीख-पुकार मच गई।

पांडेय के अनुसार, घाट पर नहा रही कुछ महिलाओं ने अपनी साड़ी नदी में फेंकी, जिसे पकड़कर तीन लड़के बाहर निकल आए, लेकिन अंकित कुमार चतुर्वेदी (19), प्रभात मिश्रा (24), प्रवेश मिश्रा (19) और लकी मिश्रा (15) गहरे पानी में डूब गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर जिले के आला अफसरों ने गोताखोरों की मदद ली, जिसके बाद आपदा मोचक बल और वाराणसी से पीएसी की बाढ़ कंपनी की मदद से चारों के शव निकाल लिए गए। पांडेय के मुताबिक, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleमथुरा में बड़ी कार्रवाई: भ्रष्टाचार मामले में थाना प्रभारी और दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
Next articleयूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के पीछे भाजपा की पूंजीपरस्त नीति: अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here