यूपी में हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

0
8

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नवाबगंज-रूपईडीहा मार्ग पर सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने के बाद अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बच्चियों समेत एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हरदत्त गिरन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र के मंगलपुरवा गांव निवासी विजय वर्मा अपनी पत्नी व एक वर्षीय बेटी के साथ अपनी बहन व उसके दो बच्चों को बाइक से रूपईडीहा छोडने के लिए निकला था। उपाध्याय ने बताया कि बेगमपुर गांव के निकट एक ही परिवार के चार लोग सड़क पर सवारी का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर खड़े अन्य लोगों को कुचल दिया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्कों ने विजय वर्मा (30), उसकी बहन मंगलावती (40), मंगलावती की दो बेटियों नीतू (18) और ज्ञानपति (नौ) को मृत घोषित कर दिया जबकि विजय की एक वर्षीय पुत्री मधू की इलाज के दौरान मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल विजय की पत्नी सुनीता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना व बेहतर उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतक विजय के भाई अयोध्या वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Previous articleयूपी विधानसभा मानसून सत्र को प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना जरूरी: मायावती