यूपी में हादसा: डंपर ने कार को टक्कर मारी, महिला समेत दो लोगों की मौत

0
1

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद के इटावा-बरेली राजमार्ग पर एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सुनील कुशवाह निवासी भिंड, मध्य प्रदेश तथा उनकी मौसी 35 वर्षीय कांति कुशवाह निवासी ग्वालियर के रूप में हुई है।

बताया गया कि सभी लोग कार से कैंची धाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार संजय कुशवाह, ऋषि कुशवाह, नीलम कुशवाह और अंजना कुशवाह घायल हुए हैं। उनको मामूली चोटें आई हैं। उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Previous articleभारत में भाजपा के हमलों का मुकाबला केवल दीदी कर सकती हैं: अखिलेश यादव