सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार के गोवंशीय पशु से टकरा कर पलट जाने से, उसमें सवार माँ-बेटे की मौत हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस—वे के गोसैसिंहपुर अंडरपास के पास तेज गति से जा रही एक कार के सामने अचानक एक गोवंशीय पशु आ गया। कार उससे टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गयी। उन्होंने बताया कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि वह पांच छह बार उलट—पलटकर गिरी और उस पर सवार गीता (35) और उसका बेटा युग (पांच) नाले में जा गिरे।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार चला रहे गीता के पति सर्वेश कुमार को गम्भीर हालत में अम्बेडकर नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भैसहा थाना अंतर्गत नगवा मैदो गांव के निवासी सर्वेश अपनी पत्नी गीता और बेटे युग को लेकर लखनऊ से आजमगढ़ के लिये निकले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस—वे पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।