यूपी में हादसा: ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

0
114

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में एक कार उन्नाव-रायबरेली मार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। थानाध्यक्ष देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि कल्पना सिंह (42) नाम की महिला शुक्रवार देर रात अपने बेटे अभय प्रताप सिंह (26) और विनय प्रताप सिंह (22) तथा दो पोते-पोतियों के साथ उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के विंदाखेड़ा गांव जा रही थी।

भदौरिया के मुताबिक, सिंह परिवार की कार खीरों थाना क्षेत्र के कसौली गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कल्पना, अभय और विनय की मौत हो गई। भदौरिया के अनुसार, हादसे में कल्पना की पोती गरिमा (7) और पोता गौरव (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

Previous articleयूपी में हादसा: पुराने मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
Next articleशनिदेव के दर्शन करने जा रहे युवकों की कार खड़े ट्रक में घुसी, चार की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here