यूपी में हादसा: बलिया की गंगा नदी में पलटी नाव, तीन महिलाओं की मौत

0
124

बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।

सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है।

Previous articleमैं ‘नारको टेस्ट’ को तैयार, बशर्ते विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया की भी जांच हो: सांसद बृजभूषण
Next articleयूपी में भीषण हादसा: बारातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here