यूपी में हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

0
139

बाराबंकी जिले में लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम चौबीसी पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस सवार एक महिला तथा दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये और ट्रक से कुचल कर तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजमार्ग एंबुलेंस और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शवों की शिनाख्त तथा ट्रक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous articleमाफिया मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, हत्या के प्रयास के एक मामले मे पूर्व विधायक दोष मुक्त
Next articleबूथ स्तर पर सपा को मजबूत करने में जुटें कार्यकर्ता, आम चुनाव की भी करें तैयारी : अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here