सुलतानपुर में हादसा: ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत

0
151

यूपी के सुलतानपुर में बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर दियरा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया। घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक सोनू सोनकर (25) का दो सप्ताह बाद विवाह होना था, जिसका निमंत्रण देकर वह लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के करौंदिया मुहल्ले के निवासी सोनू सोनकर का 28 फरवरी विवाह को होना था। शुक्रवार को वह अपने विवाह का कार्ड बांटने निकला था। सनी सोनकर नामक युवक भी उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर अर्जुन और महेश नामक युवक सवार थे। कार्ड बांटकर लौटते समय मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनपर सवार चारों युवक सड़क पर जा गिरे। सभी को गंभीर चोट आईं। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोनू और सनी (27) को मृत घोषित कर दिया। मोतिगरपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleUP Investors Summit: वाराणसी में गंगा को निर्मल बनाने में यूपी सरकार की मदद करेगा डेनमार्क
Next articleसपा सरकार में केन्द्र ने यूपी के साथ किया था भेदभाव : अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here