सुलतानपुर में हादसा: ड्रेन में डूबने से पांच किशोरियों की मौत

0
142

सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ड्रेन से मिट्टी निकालने पहुंची पांच किशोरियों की डूब कर मौत हो गयी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ड्रेन में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर युद्धस्तर पर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के कालीगंज बाजार के पश्चिम मझुई ड्रेन में शनिवार दोपहर पांच किशोरियां मिट्टी निकालने गयी थीं, जो गहरे पानी में डूब गयीं।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेमापुर खजुरी निवासी आशिया (13), आसमीन (13), नंदिनी (13) और अंजान (13) को बाहर निकाला, जिनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक अन्य लड़की खुशी (9) का उस वक्त पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में उसका भी शव बरामद कर लिया गया है। सुलतानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कालीगंज मार्केट के पश्चिम मझुई ड्रेन से शनिवार को दोपहर में पांच बच्चियां मिट्टी निकालने गई थी। एक बच्ची जब ड्रेन में डूबने लगी तो चार अन्य बच्चियां उसे बचाने में डूब गई।

गुप्ता ने कहा कि पांचों बच्चियों को ड्रेन से बाहर निकाला गया, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी । उन्‍होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को प्रशासन की तरफ से अहेतुक सहायता प्रदान करने साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेश वर्मा समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद सुलतानपुर में ड्रेन में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Previous articleनिकाय चुनाव को लेकर बसपा ने बनाई रणनीति, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
Next articleअयोध्या में भगवान श्रीराम का आज प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here