मऊ जिले में घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अचानक दीवार गिर जाने से उसके नीचे दब जाने से तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत स्थित कस्बा बाजार में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिर गई जिसके नीचे 20 लोग दब गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य घायल हो गये। उनके अनुसार घायलों को चिकित्सालियों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार नगर पंचायत घोसी कस्बे में राधेश्याम बृजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की कल बलिया जनपद में बारात जानी थी। आज उनके घर पर दूल्हे को हल्दी लगाने की रस्म अदा की जा रही थी। उसी समय खड़ी दीवार अचानक गिर गयी। पुलिस के मुताबिक मरने वाली तीन महिलाओं एवं बच्चे की पहचान पूजा (35),पूनम (50) , चंदा (20) तथा आनवी (चार) के रुप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि घायलों में अधिकतर महिलाएं हैं।