कानपुर में हादसा: पिकअप वैन और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, नौ जख्मी

0
134

कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में एक पिकअप वैन और डम्पर के बीच भीषण टक्कर में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ पर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिकअप वैन और सामने से आ रहे डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में वैन सवार सादिक (55), उसकी पत्नी शहनाज (45) के अलावा हाजरा (42) और गोलू (4) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अंकिता शर्मा ने बताया कि 11 लोगों को लेकर घाटमपुर जा रही पिकअप वैन के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान सामने से आ रहे एक डम्पर से उसकी टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

Previous articleआजम खां के ठिकानों पर छापेमारी, सपा बोली-2024 के लोकसभा चुनाव में जनता देगी जवाब
Next articleयूपी पुलिस की कार्रवाई: कार से तीन करोड़ रुपये की चरस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here