हापुड़ में हादसा: सड़क किनारे ढाबे में घुसा बेकाबू कैंटर, चार लोगों की मौत

0
113

हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे बने ढाबे में जा घुसा, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात धौलाना-मसूरी मार्ग पर सड़क के किनारे बने ढाबे में कुछ लोग खाना खा रहे थे, तभी मसूरी की तरफ से आ रहा एक कैंटर ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा और घटनास्थल पर मौजूद कई लोग उसकी चपेट में आ गए।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी सात घायलों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा के गंगापुर गांव के निवासी अरुण (28), कासगंज के कुंवरपुर के जितेंद्र (18) के रूप में हुई है जबकि दो लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों शिवकुमार, सुधीर तथा सचिन की हालत गंभीर बताई जाती है और उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि कैंटर चालक नशे में था, उसे हिरासत में लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Previous articleमहिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए : अखिलेश यादव
Next articleड्यूटी से वापस आ रही महिला दारोगा से कार सवार दो सिपाहियों ने की अभद्रता, दोनों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here