यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में शनिवार को एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग में आठ मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा बुरी तरह झुलस गए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी शोक संदेश में योगी ने इस हादसे में मारे गये मजदूरों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना के सम्बंध में विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाने व मंडल के पुलिस महानिरीक्षक एवं आयुक्त को भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इस बीच राज्य सरकार के सूचना निदेशक शिशिर ने ट्वीट कर बताया कि मेरठ के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं।