बरेली में हादसा: सीतापुर से हरिद्वार जा रही कार वाहन में घुसी, दो लोगों की मौत, चार घायल

0
72

बरेली के बड़ा बाईपास पर कार किसी वाहन में पीछे से घुस गई। इससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीतापुर में थाना महमूदाबाद के मीरानगर निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र घनश्याम (55), रेखा पत्नी रामप्रवेश (38), देवेन्द्रनाथ पुत्र घनश्याम (67), राजेश्वरी पत्नी कृष्ण वर्मा (51), रेखा की पुत्री अदिति (07) और आलोक वर्मा (35) सवार थे।

कार आलोक वर्मा चला रहे थे। रविवार सुबह करीब चार बजे जब वे लोग बड़ा बाईपास पर बिथरी क्षेत्र स्थित नवदिया झादा पर पहुंचे तो उनकी कार किसी वाहन में पीछे से घुस गई। हादसे के बाद चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। इस हादसे में प्रदीप वर्मा और रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सभी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिए। चारों घायलों को पीलीभीत बाईपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि जिस वाहन में कार घुसी थी, उसकी तलाश की जा रही है।

Previous articleयूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में एसटीएफ को बड़ी सफलता, गड़बड़ी करने वाले 122 लोगों को किया गिरफ्तार
Next articleबसपा के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं : कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here